झारखंड में जान जोखिम में डालकर टूटे पुल पर लोहे के गाटर पर चलती दिखीं बुज़ुर्ग महिला

एक शख्स ने 'X' पर बोकारो (झारखंड) का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बुज़ुर्ग महिला जान जोखिम में डालकर टूटे पुल पर लोहे के गाटर पर चलती हुई नज़र आ रही हैं। पोस्ट पर डिप्टी कमिश्नर ने रिप्लाई करते हुआ लिखा, "इस समस्या के समाधान को लेकर पेटरवार बीडीओ को कार्य योजना तैयार करने को निर्देशित किया गया है।"

Load More