झारखंड में ट्रिपल सुसाइड, पति से झगड़े के बाद महिला ने 2 बच्चों के साथ लगाई फांसी
रांची (झारखंड) में रविवार सुबह एक अपार्टमेंट में एक महिला और उसके दो बच्चों (14-वर्षीय बेटा व 12-वर्षीय बेटी) के शव फंदे से लटके मिले। बकौल पुलिस, परिजन ने बताया कि महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला पति से अलग रह रही थी।