झारखंड में मारा गया माओवादी नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां, 12 घंटे से जारी है मुठभेड़
झारखंड के पलामू में सोमवार रात से माओवादी नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते के साथ जारी मुठभेड़ में पुलिस ने एक टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सलियों को गोली लगी है और सुरक्षाबलों की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल मंगलवार सुबह तक मुठभेड़ जारी है।