झारखंड में सूखे कुएं में बर्तन गिरने पर उसमें उतरे बाप-बेटे, दम घुटने से दोनों की हुई मौत

पलामू (झारखंड) में सोमवार को सूखे कुएं में उतरने के बाद दम घुटने से 65-वर्षीय जगत राजवार और उनके 32-वर्षीय बेटे मुन्ना राजवार की मौत हो गई। बकौल पुलिस, कुएं में एक बर्तन गिर गया था जिसे निकालने के लिए मुन्ना कुएं में उतरे थे। देर तक जब वह बाहर नहीं आए तो उनके पिता भी कुएं में उतर गए।

Load More