झोलाछाप डॉक्टर ने असम में कीं 50+ सिज़ेरियन डिलीवरी, ऑपरेशन थिएटर से ही हुआ गिरफ्तार

सिलचर (असम) में पुलक मलाकार नामक फर्ज़ी डॉक्टर को ऑपरेशन थिएटर से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह सिज़ेरियन डिलीवरी कर रहा था। मलाकार ने 2 निजी अस्पतालों में 50+ सिज़ेरियन व गायनोकोलॉजिकल सर्जरी की थीं। जांच में उसके सभी मेडिकल दस्तावेज़ फर्ज़ी पाए गए। पुलिस के मुताबिक, यह पिछले 6 महीने में पकड़ा गया 14वां फर्ज़ी डॉक्टर है।

Load More