टेंशन में स्मोकिंग से मिलती है राहत? जानिए कैसे निकोटीन आपके दिमाग से कर सकता है खिलवाड़

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (नोएडा) की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. शोवना वैष्णवी के मुताबिक, तनाव में सिगरेट पीने से डोपामाइन का स्तर बढ़ता है जिससे राहत की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि समय के साथ मस्तिष्क निकोटीन के लिए अधिक रिसेप्टर्स उत्पादित कर इसपर निर्भर हो जाता है। निकोटीन का स्तर गिरने से चिड़चिड़ापन, बेचैनी और टेंशन बढ़ती है।

Load More