टी-सीरीज़ ने रिलीज़ किया 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित 'सॉन्ग सिंदूर'
टी-सीरीज़ ने भारतीय सेना की वीरता और 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित एक म्यूज़िकल ट्रिब्यूट 'सॉन्ग सिंदूर' रिलीज़ किया है। इसको सुखविंदर सिंह और आकांक्षा शर्मा ने गाया है और इसका संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है। गाने में ऑपरेशन के असली फुटेज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युद्धविराम के बाद जवानों से मुलाकात करते हुए दिखाया गया है।