टी20 विश्व कप 2024 में पाक संग मैच से पहले खतरे में थे खिलाड़ी: रोहित शर्मा
टी20 विश्व कप-2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कुछ खतरा था। टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रहे रोहित शर्मा ने कहा, "हमें बताया गया था कि खतरा है...मैच के 2-दिन पहले से हमें होटल से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं थी।" उन्होंने कहा, "होटल इतना पैक था कि आप मुश्किल से चल सकते थे।"