टाटा कम्युनिकेशंस और HDB फाइनेंशियल समेत ये 5 शेयर दे सकते हैं 40% तक का रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस ने 5 दमदार स्टॉक्स बताए हैं जो 8%-40% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें टाटा कम्युनिकेशंस, एचडीबी फाइनेंशियल, गैब्रियल इंडिया, आइनॉक्स विंड और ACME सोलर होल्डिंग्स शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए ₹2,300 का टारगेट प्राइस तय किया है।