टूटी खिड़कियां, गंदे टॉयलेट; अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर जा रहे BSF जवानों को मिली जर्जर ट्रेन

रेलवे ने अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ के जवानों के लिए एक 'खटारा' ट्रेन भेज दी जिसमें खिड़कियां और दरवाज़े टूटे हुए थे और टॉयलेट गंदे थे। बीएसएफ के अधिकारियों की शिकायत के बाद रेलवे ने एक नई स्पेशल ट्रेन का इंतज़ाम किया है। बकौल रिपोर्ट, जवान की टुकड़ी त्रिपुरा से जम्मू रवाना हो गई है।

Load More