टाटा पावर को बड़ा झटका, ₹4200 करोड़ का हर्जाना भरने का मिला आदेश; शेयर टूटा
टाटा पावर के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान एनएसई पर 2% तक की गिरावट के साथ ₹396.60 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह गिरावट सिंगापुर की एक ट्राइब्यूनल से टाटा पवार को क्लेरोस कैपिटल पार्टनर्स को करीब ₹4,200 करोड़ का हर्जाना देने का आदेश मिलने की खबर के बाद आई है।