टाटा मोटर्स शेयरों में आई 4% की गिरावट, 40 मिनट में डूबे ₹14000 करोड़

एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 4.86% लुढ़ककर ₹677.45 पर आ गई और इससे 40 मिनट में ₹14,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस गिरावट का बड़ा कारण है कंपनी की ब्रिटिश लग्ज़री कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की ताज़ा निवेशक प्रेज़ेंटेशन जिसमें कमज़ोर फ्री कैश फ्लो की उम्मीद और कई मैक्रो रिस्क्स का ज़िक्र किया गया।

Load More