टूटी सीट मिलने पर एअर इंडिया पर फूटा शिवराज का गुस्सा, कहा- यह यात्रियों से धोखा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्हें भोपाल से दिल्ली यात्रा के दौरान एअर इंडिया की फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट आवंटित की गई थी। उन्होंने लिखा, "मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन...क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?" एयरलाइन ने उनसे असुविधा के लिए माफी मांगी है।