टाटा स्टील को ₹1000 करोड़ के GST नोटिस के बाद अब मिला ₹1900 करोड़ का एक और नोटिस
टाटा स्टील को जाजपुर (ओडिशा) में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स ने सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिज डिस्पैच में कथित कमी के लिए ₹1,902 करोड़ का डिमांड नोटिस जारी किया है। कंपनी ने इसे चुनौती देने का फैसला किया है। गौरतलब है, जून में कंपनी को इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर ₹1,000 करोड़ का जीएसटी नोटिस मिला था।