टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप ₹70325 करोड़ घटा, HDFC को हुआ सर्वाधिक नुकसान
सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के बाज़ार पूंजीकरण में बीते सप्ताह कुल मिलाकर ₹70,325 करोड़ की गिरावट आई है जिसमें एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। एचडीएफसी का बाज़ार पूंजीकरण ₹19,284.8 करोड़ घटकर ₹15,25,339.72 करोड़ रह गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का बाज़ार पूंजीकरण ₹13,566.92 करोड़ घटकर ₹10,29,470.57 करोड़ पर आ गया।