टॉप 9 कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण ₹2.34 लाख करोड़ बढ़ा, RIL को सर्वाधिक लाभ

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 के बाज़ार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर ₹2.34 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के बाज़ार मूल्यांकन में ₹69,556 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और यह ₹20,51,590 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, इन्फोसिस के बाज़ार मूल्यांकन में ₹5,494 करोड़ की गिरावट आई और यह ₹6,68,256 करोड़ पर आ गया।

Load More