टिप्पणी से पहले होमवर्क करते: उद्धव के बयान 'BJP ने पटेल समुदाय को भड़काया' पर BJP प्रवक्ता

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान 'बीजेपी ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पटेल समुदाय को भड़काकर उसे अन्य समुदायों से अलग-थलग किया' पर गुजरात में बीजेपी प्रवक्ता रुतिज पटेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "गुजरात में BJP व पाटीदार समुदाय एक सिक्के के दो पहलू है...उन्हें टिप्पणी से पहले होमवर्क करके...तथ्य जांचने चाहिए थे।"

Load More