ट्रेन यात्रा बीमा के 45 पैसे शुल्क में कितना प्रीमियम होता है और कितना टैक्स?

ट्रेन टिकट बुकिंग के समय आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को 45 पैसे शुल्क के साथ यात्रा बीमा लेने का विकल्प दिया जाता है। इस शुल्क में ₹0.3814 के प्रीमियम के साथ ₹0.0343 सीजीएसटी और ₹0.0343 एसजीएसटी शामिल होता है। इस बीमा के तहत यात्री की मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर उसके परिजन को ₹10 लाख मिलते हैं।

Load More