ट्रंप के एडवाइज़र के 'मुनाफाखोरी' वाले बयान पर अरबपति भारतीय बिज़नेसमैन ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के 'रूस से तेल खरीद के ज़रिए भारत में ब्राह्मण कर रहे मुनाफाखोरी' बयान पर अरबपति बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "प्रिय नवारो, भारत के बोर्डरूम ब्राह्मण नहीं चलाते...टाटा, रिलायंस, महिंद्रा, विप्रो व बिड़ला का भी नहीं...हमारे ब्राह्मणों ने अपना पुरस्कार योग्यता के आधार पर प्राप्त किया है।"