ट्रंप की पोती को प्रपोज़ करने दीवार फांदकर उनके आलीशान बंगले में घुसा शख्स, हुआ नाकाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की 18-वर्षीय पोती काई ट्रंप को प्रपोज़ करने के लिए फ्लोरिडा स्थित उनके आलीशान बंगले की दीवार फांदकर अंदर घुसे एंथनी थॉमस नामक युवक (23) को पकड़ा गया है। हालांकि, वह अपने मकसद में नाकाम रहा। एंथनी फिलहाल पाम बीच काउंटी जेल में बंद है और उसके लिए $50,000 की ज़मानत राशि तय की गई है।

Load More