ट्रंप के बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाने के बाद चढ़ें भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयर
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद मंगलवार को भारतीय टैक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में उछाल आया। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, वर्धमान टेक्सटाइल्स और अरविंद लिमिटेड के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2% से 8% तक तेज़ी आई। गोकलदास के शेयर शुरुआती कारोबार में 8% चढ़कर ₹968.35 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए।