ट्रंप-ज़ेलेंस्की विवाद के कुछ माह बाद US व यूक्रेन ने खनिज समझौते पर किए साइन
अमेरिका और यूक्रेन ने महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर साइन किया है जिसके तहत दोनों देशों ने यूएस-यूक्रेन रिकंस्ट्रक्शन इन्वेस्टमेंट फंड बनाने पर सहमति जताई। इसके ज़रिए अमेरिका को यूक्रेन के दुर्लभ खनिज संसाधनों में हिस्सेदारी मिलेगी। यह समझौता यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की फरवरी में अमेरिका यात्रा के दौरान होना था लेकिन डॉनल्ड ट्रंप से विवाद के चलते रुका था।