ट्रंप ने 92 देशों पर नए टैरिफ के आदेश पर किए हस्ताक्षर, जारी हुई सूची

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के व्यापारिक साझेदारों पर 10-41% तक के नए रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें भारत से निर्यात पर 25%, ताइवान से निर्यात पर 20% और दक्षिण अफ्रीका से निर्यात पर 30% टैरिफ शामिल हैं। सबसे अधिक टैरिफ सीरिया (41%), लाओस (40%), म्यांमार (40%) और स्विट्ज़रलैंड (39%) पर लगाया गया है।

Load More