ट्रंप ने अरबपति कारोबारी जेरेड इसाकमैन को नासा का अगला प्रमुख किया नामित

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क के करीबी व अरबपति कारोबारी जेरेड इसाकमैन को नासा का अगला प्रमुख नामित किया है। इसाकमैन पेमेंट कंपनी 'शिफ्ट4 पेमेंट्स' के सीईओ हैं। इसके अलावा वह निजी अंतरिक्ष यात्री मिशनों का संचालन करने के लिए स्पेसX वाहनों का उपयोग करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा भी हैं।

Load More