ट्रंप ने की पुष्टि, उन्हें ₹3,300 करोड़ का 'फ्लाइंग पैलेस' जेट तोहफे में दे रहा कतर
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि कतर उन्हें $400 मिलियन (₹3,300 करोड़) का 'फ्लाइंग पैलेस' बोइंग 747-8 जंबो जेट तोहफे में दे रहा है। बकौल ट्रंप, यह जेट 40 साल पुराने 'एयर फोर्स वन' की जगह लेगा। इससे पहले कतर ने कहा था कि यह कतर के रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा विभाग के पास विचाराधीन है।