ट्रंप ने कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो से कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की पेशकश की
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को 'कनाडा का गवर्नर' कहते हुए कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने की पेशकश की है। उन्होंने कहा, "कट्टर वामपंथी को मेरी क्रिसमस। कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के नागरिकों पर टैक्स बहुत ज़्यादा है लेकिन अगर कनाडा हमारा 51वां राज्य बना तो उनमें 60% से अधिक की कटौती की जाएगी।"