ट्रंप ने फिर फोड़ा 'टैरिफ बम', दवाइयों के आयात पर 200% तक टैरिफ लगाने का किया एलान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश में दवाइयों के आयात पर 200% तक टैरिफ लगाने का एलान किया है। उन्होंने कहा, "अंतिम शुल्क बहुत, बहुत ज़्यादा, लगभग 200% होगा।" उन्होंने तांबे के आयात पर भी 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने फार्मास्यूटिकल आयात पर और अधिक 200% तक टैरिफ लगाने का संकेत दिया है।

Load More