ट्रंप ने स्टील व एल्युमिनियम पर दोगुना किया टैरिफ, 4 जून से प्रभावी करने का किया एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एलान किया कि वह स्टील और एल्युमिनियम पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% करेंगे। ट्रंप ने यह एलान एक स्टील प्लांट में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए किया और उसके कुछ समय बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह टैरिफ 4 जून से लागू होंगे।