ट्रंप से तनातनी के बीच एलन मस्क को रूस ने दिया राजनीतिक शरण देने का ऑफर
अरबपति एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की हालिया आपसी तनातनी के बीच रूसी सांसद दिमित्री नोविकोव ने कहा है कि अगर एलन मस्क चाहेंगे तो रूस उन्हें राजनीतिक शरण देने के लिए तैयार है। नोविकोव ने कहा, "मुझे लगता है कि मस्क के खेल बिल्कुल अलग हैं, उन्हें राजनीतिक शरण लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।