टैरिफ के बढ़ने से भारत के करीब 55% एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है असर, तीन देशों को होगा फायदा
एक्सपोर्टर ग्रुप्स का अनुमान है कि टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण भारत से अमेरिका जाने वाले $87 बिलियन मर्चेंडाइस एक्सपोर्ट में 55% हिस्सा प्रभावित हो सकता है और इससे प्रतिस्पर्धी देशों वियतनाम, बांग्लादेश व चीन को फायदा पहुंचेगा। मर्चेंडाइस एक्सपोर्ट में टेक्सटाइल्स, केमिकल्स और लेदर समेत अन्य चीज़ें शामिल हैं। भारत पर आज से 50% टैरिफ प्रभावी हो गया है।