टेलीग्राम के फाउंडर ने पूरी संपत्ति अपने 100 से अधिक बच्चों के नाम करने का किया एलान

टेलीग्राम के फाउंडर व सीईओ पावेल ड्यूरोव ने एलान किया है कि वह अपनी पूरी संपत्ति अपने 100 से अधिक बायोलॉजिकल बच्चों के लिए छोड़ देंगे। ड्यूरोव के मुताबिक, 3 अलग-अलग पार्टनर्स से उनके 6 बच्चे हैं और वह 15 वर्ष से स्पर्म डोनेट कर रहे हैं। वहीं, ब्लूमबर्ग के अनुसार, ड्यूरोव की अनुमानित कुल संपत्ति $13.9 बिलियन है।

Load More