टेलीग्राम ने ऐप के सीईओ की गिरफ्तारी वाली फ्रांस की कार्रवाई को बताया बेतुका
टेलीग्राम ने फ्रांस में ऐप के सीईओ पावल डुरोव की गिरफ्तारी को लेकर 'X' पर कहा है, "टेलीग्राम डिजिटल सेवा अधिनियम सहित यूरोपीय संघ के कानून का पालन करता है। इसका मॉडरेशन उद्योग मानकों के भीतर है।" टेलीग्राम ने लिखा, "यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लैटफॉर्म या उसका मालिक उस प्लैटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए ज़िम्मेदार है।"