टीवी शो 'पीकी ब्लाइंडर्स' के कपड़े नीलाम कर कैंसर चैरिटी के लिए जुटाए गए ₹21 लाख

टीवी शो 'पीकी ब्लाइंडर्स' के मूल कपड़ों की नीलामी से कैंसर चैरिटी के लिए $25,700 (करीब ₹21 लाख) जुटाए गए हैं। यह खास इवेंट मैनचेस्टर के पीकी ब्लाइंडर्स बार में आयोजित हुआ। वहीं, 'थॉमस शेल्बी' का सूट $2,234 में बिका जबकि ऊनी 'टॉमी सूट C' सबसे ज़्यादा $4,063 की बोली पाई। अन्य सामानों में टाई और जूते भी शामिल थे।

Load More