टेस्ट इतिहास में 129 साल बाद हुआ ऐसा, ज़िम्बाब्वे के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ज़िम्बाब्वे चारों पारियों में क्रमश: 149, 165, 125 और 117 पर ऑल-आउट हो गया और सीरीज़ में ज़िम्बाब्वे के किसी बल्लेबाज़ ने 50 रन का आंकड़ा नहीं छुआ। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कम-से-कम 2 मैचों की सीरीज़ में छठी बार ऐसा हुआ है। आखिरी बार 1895-96 में ऐसा हुआ था।