टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पीनर बने केशव महाराज
केशव महाराज टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का विकेट लेकर हासिल की। महाराज से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए 8 गेंदबाज़ों ने 200+ विकेट लिए थे लेकिन सभी तेज़ गेंदबाज़ थे। केशव टेस्ट में 11 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।