टेस्ला के इवेंट में लोगों के साथ 'रॉक, पेपर, सीज़र्स' खेलते रोबोट का वीडियो आया सामने

टेस्ला की रोबोटैक्सी 'साइबरकैब' के लॉन्च इवेंट के दौरान टेस्ला का ऑप्टिमस रोबोट लोगों के साथ 'रॉक, पेपर, सीज़र्स' गेम खेलते हुए दिखा जिसके कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं। इस दौरान रोबोट इमैनुअल नामक एक शख्स से 3-0 से गेम हार गया। इमैनुअल ने इवेंट में ऑप्टिमस रोबोट से अपनी पत्नी को हाय करने को भी कहा।

Load More