टर्बुलेंस में फंसे विमान को पाक एयरस्पेस में घुसने की अनुमति न मिलने पर वायुसेना ने की थी मदद

दिल्ली से श्रीनगर जाते वक्त आंधी-तूफान के कारण भीषण टर्बुलेंस में फंसे इंडिगो के विमान की सुरक्षित लैंडिंग में भारतीय वायुसेना ने मदद की थी। वायुसेना ने कहा, "ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस के लिए लाहौर एटीसी के इनकार के बाद उड़ान को कंट्रोल वेक्टर्स देकर पेशेवर तरीके से सहायता प्रदान की गई। हमने उड़ान को ग्राउंडस्पीड रीडआउट्स भी दिए।"

Load More