टी-20I गेंदबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग जारी, टॉप 10 में कोई भारतीय नहीं
टी-20I गेंदबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब उर रहमान क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन 2 पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में आ गए हैं। वहीं, इंग्लैंड के लेग-स्पिनर आदिल राशिद 2 पायदान ऊपर चढ़कर 7वें नंबर पर आए हैं। टॉप 10 में कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं है।