टीवी ऐक्टर रिभू मेहरा और कीर्तिदा मिस्त्री ने की शादी, शेयर की तस्वीर
टीवी ऐक्टर रिभू मेहरा और कीर्तिदा मिस्त्री ने 23 फरवरी को नोएडा में शादी कर ली। उन्होंने शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, "मिस्टर और मिसेज़ मेहरा...परिवार के सभी लोगों, दोस्तों, भाइयों और बहनों का शुक्रिया जिन्होंने हमारी शादी समारोह के 3 दिनों को खूबसूरत और त्योहार जैसा बनाया।" उनकी शादी में ऐक्ट्रेस चारु असोपा भी पहुंची थीं।