टीवी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' की 'कटोरी देवी' हिमानी शिवपुरी कोरोना संक्रमित

टीवी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में 'कटोरी देवी' का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं कोविड-19 पॉज़िटिव पाई गई हूं...इन दिनों जो कोई मेरे संपर्क में आए हैं...कृपया अपनी जांच करवा लें।" दरअसल, शो के निर्माता संजय कोहली भी हाल ही में कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए थे।

Load More