टेनिस खिलाड़ी ऐंडी मरे के जूते हुए चोरी, उसमें बंधी थी उनकी वेडिंग रिंग
टेनिस खिलाड़ी ऐंडी मरे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में खुलासा किया है कि उनके जूते चोरी हो गए हैं जिसमें उनकी वेडिंग रिंग भी बंधी थी। मरे के मुताबिक, उन्होंने जूतों को रातभर सूखने देने के लिए उन्हें कार के नीचे रखा था। सोशल मीडिया यूज़र्स से मदद मांगते हुए उन्होंने लिखा, "हां...मुझे पता है...मैं बेवकूफ हूं।"