टेनिस मैच के दौरान लगभग बेहोश हुए बॉल बॉय की मदद करतीं जोडी बर्रेज का वीडियो हुआ वायरल
ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जोडी बर्रेज का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह विंबलडन मैच के दौरान लगभग बेहोश हो चुके एक बॉल बॉय की मदद करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में बर्रेज बॉल बॉय को स्पोर्ट्स ड्रिंक और न्यूट्रिशनल जेल देती नज़र आईं। घटना के कारण मैच 10 मिनट के लिए बाधित हो गया था।