टेस्ला ने लॉन्च की ₹18,500 में टकीला की बोतल, कुछ ही घंटों में सारी बिकीं
अरबपति उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने टकीला का ब्रैंड 'टेस्लाकीला' पेश किया जिसकी कीमत $250 (₹18,500 प्रति बोतल) है। मस्क ने टेस्ला की टकीला ब्रैंड का ज़िक्र पहली बार 2018 में करते हुए अप्रैल फूल जोक में इसे 'टेस्लाकीला' बताया था। इसके लॉन्च होने के कुछ घंटों में ही टेस्ला की वेबसाइट से सारी बोतलें बिक गईं।