टॉपलेस गाउन के साथ 'गोल्डन लंग्स' वाला नेकलेस पहनकर कान्स में पहुंचीं बेला हदीद

सुपरमॉडल बेला हदीद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में टॉपलेस गाउन पहनकर पहुंचीं और साथ में उन्होंने 'गोल्डन लंग्स' वाला नेकलेस पहना हुआ था जिससे उनके स्तन ढके हुए थे। बेला ने जो गाउन पहना था उसे डेनियल रोज़बेरी ने डिज़ाइन किया था। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट किया, "मुझे उम्मीद थी कि कोई इसे रेड कार्पेट पर पहनकर पहुंचेगा।"

Load More