ट्रंप के आदेश पर बनवाई गई सीमाई दीवार पर खींची गई पक्षी की फोटो ने जीता फोटोग्राफी अवॉर्ड
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर बनवाई गई दीवार के पास खींची गई रोडरनर पक्षी की तस्वीर ने फोटोग्राफी पुरस्कार जीता है। 22,000 तस्वीरों में से चुने जाने के बाद मेक्सिकन फोटोग्राफर एलेजांद्रो प्रिएतो 'बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर' के विजेता घोषित किए गए। बकौल प्रिएतो, "मैंने...कई जानवरों को दीवार के पास से...लौटते देखा है।"