राजकुमार ने फिल्म के लिए कंडोम सक किया था, सीन डिलीट करना पड़ा था: 'ट्रैप्ड' निर्माता

निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने बताया है कि राजकुमार ने 'ट्रैप्ड' के डिलीटेड सीन में कंडोम सक किया था। मोटवानी के मुताबिक, "सेंसर बोर्ड ने...सीन डिलीट करने को कहा था...मैंने पूछा क्यों, उन्होंने कहा कि वह एक कंडोम क्यों सक कर रहे हैं।" बकौल मोटवानी, "मैंने कहा उसके किरदार ने कई दिन से कुछ नहीं खाया...और वह (कंडोम) स्ट्रॉबेरी फ्लेवर्ड है।"

Load More