डुअल रीप्रोडक्टिव सिस्टम वाली चीन की महिला 2 अलग-अलग शादियों से बनी 'मां' और 'पिता'

डुअल रीप्रोडक्टिव सिस्टम से पीड़ित चीन की एक 59-वर्षीय महिला 2 शादियों से 'मां' और 'पिता' दोनों बनी है। दस्तावेज़ों में उसकी पहचान महिला के रूप में है और पुरुष व महिला से उसके 1-1 बेटे हैं। 18-वर्ष में एक शख्स से शादी के बाद उसे बेटा हुआ लेकिन पुरुष जननांग विकसित होने पर शख्स ने उसे तलाक दिया था।

Load More