डिओडोरेंट्स या ऐंटीपर्सपिरेंटस के इस्तेमाल से नहीं होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा; डॉक्टर

एचसीजी कैंसर सेंटर की डॉक्टर भविषा घुगरे ने बताया है कि डिओडोरेंट्स या ऐंटीपर्सपिरेंटस के इस्तेमाल से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ये फूलों या पाइन आदि के प्रयोग से बनते हैं जो किसी में कैंसर पैदा नहीं कर सकते। इसके अलावा ऐंटीपर्सपिरेंटस दुर्गंध वाले अंडरआर्म बैक्टिरिया से लड़ने में मदद करते हैं।

Load More