डुओलिंगो कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं रखेंगी कर्मचारी, अपनाएगी 'AI-फर्स्ट' की रणनीति

लैंग्वेज लर्निंग प्लैटफॉर्म डुओलिंगो के सीईओ लुइस वॉन आह्न ने कहा है कि कंपनी अब 'एआई-फर्स्ट' रणनीति अपनाएगी। डुओलिंगो अपने काम करने के तरीके में बदलाव करेगी और ऐसे कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की निर्भरता बंद करेगी जिन्हें एआई से संभाला जा सकता है। बकौल कंपनी, एआई सिर्फ उत्पादकता बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि मिशन तक पहुंचने में मदद करेगा।

Load More