डॉक्टर ने 62 दिन तक संभालकर रखा मैकडॉनल्ड्स का बर्गर व फ्रेंच फ्राइज़, कहा- डरा देगा रिज़ल्ट
अमेरिकी डॉक्टर रॉबर्ट जी डीबीज़ ने मैकडॉनल्ड्स का बर्गर और फ्रेंच फ्राइज़ को 62 दिनों तक संभालकर रखा और बताया कि इतने दिनों के बाद भी यह सड़ा नहीं। उन्होंने कहा, "इस पर किसी तरह का फफूंद नहीं लगा...इससे आपको डरना चाहिए।" उन्होंने फास्ट फूड में डाले जाने वाले प्रिज़र्वेटिव्स के बारे में बताया जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं।